कोई शाम आती है तुम्हारी याद लेकर,
कोई शाम जाती है तुम्हारी याद देकर,
हमे तो इंतजार है उस शाम का,
जो आए तुम्हे साथ लेकर.........हसते हो आप लेकिन,
हर हसी का मतलब इकरार नही होता,
रोते हो आप लेकिन,हर रोने का मतलब इनकार नही होता,
मिलती है हजारों नजरोंसे नजर लेकिन,
हर नजर का मतलब प्यार नही होता......
मत करो कोई वादा जिसे नीभा ना सको,
मत चाहो उसे जिसे तुम पा ना सको,
प्यार कहां किसीका पुरा होता है?
प्यार का तो पहिला अक्षर ही अधुरा होता है....
मुस्कुराकर जीना जींदगी है,
मुस्कुराकर गम भुलाना जींदगी है,
जीतकर हसे तो क्या हसे,
सब कुछ हारकर मुस्कुराना ही जींदगी है......
गुलने गुलशान से गुलफ़ाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये जिंदगी,हम ने आपको ये पैगाम भेजा है.....
-अनामिक
8 comments:
आपका हिंदी ब्लॉग जगत में स्वागत है .आपका लेखन सदैव गतिमान रहे ...........मेरी हार्दिक शुभकामनाएं......
बहुत सुंदर…..आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्लाग जगत में स्वागत है…..आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्त करेंगे …..हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
Saadagee hai, jeevanme aashaa hai...isliye rachna sundar hai..
Shubhkamnayon sahit swagat hai...
word verification hata den to aur suvidha hogi tippanee deneme..
thik hai janab. narayan narayan
कोई शाम आती है तुम्हारी याद लेकर,
कोई शाम जाती है तुम्हारी याद देकर,
हमे तो इंतजार है उस शाम का,
जो आए तुम्हे साथ लेकर.......
बहुत खूब लिखा है, अच्छी कल्पना नाजा आया आपकी रचना पढ़ कर
ऐसे ही लिखते रहें
Lai Bhaari! seriously.
Dude i chk this blog often hopin to see more poetry. instead i see from ur profile u have added some blog for videos! that too footbal ones ! yuck.
Please please do post soemthin here...
Post a Comment